देश का पहला एस्ट्रो हब बनेगा नैनीताल जिला (First Astro Hub in Nainital District)
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

देश का पहला एस्ट्रो हब बनेगा नैनीताल जिला (First Astro Hub in Nainital District)

देश का पहला एस्ट्रो हब बनेगा नैनीताल जिला (First Astro Hub in Nainital District)




                                                                                     

जैसे आप सभी को पता ही होगा नैनीताल जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।

नैनीताल जिले से पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्न :- 

1. झीलों की नगरी नैनीताल ।

2. चायनपीक, टिफ़िन टॉप, हाड़ी गड़ी, शेर का डांडा ।

3. 1884 में काठगोदाम तक रेलवे लाइन और 1891 में जिला बनाया गया ।

4. 1900 में राजभवन सचिवालय बनाया गया ।

5. 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल में शिफ्ट किया गया ।

6. नैना पीक नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है ।

7. नल ताल को अधिक कमल पुष्प होने के कारण कमलताल भी कहते है ।

8. कैंचीधाम जहां पर श्री नीम करौली बाबा आश्रम भी है, यहाँ 15 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है ।

9. कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान नैनीताल और पौड़ी में है, इसके प्रवेश द्वार को ढिकाला जो की रामनगर में है ।

10. घोड़ाखाल में एक गोलू देवता का मंदिर भी है ।

Note:- प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर चितई अल्मोड़ा में है ।

11. गर्जिया देवी मंदिर रानीखेत मार्ग पर है ।

12. महादेवी वर्मा की स्मृति में एक संग्रहालय रामगढ़ नैनीताल में बनाया गया है ।

13. 1890 में स्थापित भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान मुक्तेश्वर में है। 

14. हल्द्वानी उत्तराखंड का तीसरा सबसे बड़ा नगर निगम है ।
15. जिम कॉर्बेट का मकान कालाढूंगी में है ।

                        ~~~~★★★★~~~~ 

अगर आपको उत्तराखंड वन दरोगा के NCERT नोट्स चाहिए तक नीचे दी गई लिंक पर Click करें ।


              
 
           अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:- 

8191019371 || 8755019371 || 

Email:- Vivekdonhal@gmail.com


                         #######

अधिक पढ़ें:- 




Please Share Post 👍👍






VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post