देश का पहला एस्ट्रो हब बनेगा नैनीताल जिला (First Astro Hub in Nainital District)
जैसे आप सभी को पता ही होगा नैनीताल जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
नैनीताल जिले से पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्न :-
1. झीलों की नगरी नैनीताल ।
2. चायनपीक, टिफ़िन टॉप, हाड़ी गड़ी, शेर का डांडा ।
3. 1884 में काठगोदाम तक रेलवे लाइन और 1891 में जिला बनाया गया ।
4. 1900 में राजभवन सचिवालय बनाया गया ।
5. 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल में शिफ्ट किया गया ।
6. नैना पीक नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है ।
7. नल ताल को अधिक कमल पुष्प होने के कारण कमलताल भी कहते है ।
8. कैंचीधाम जहां पर श्री नीम करौली बाबा आश्रम भी है, यहाँ 15 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
9. कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान नैनीताल और पौड़ी में है, इसके प्रवेश द्वार को ढिकाला जो की रामनगर में है ।
10. घोड़ाखाल में एक गोलू देवता का मंदिर भी है ।
Note:- प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर चितई अल्मोड़ा में है ।
11. गर्जिया देवी मंदिर रानीखेत मार्ग पर है ।
12. महादेवी वर्मा की स्मृति में एक संग्रहालय रामगढ़ नैनीताल में बनाया गया है ।
13. 1890 में स्थापित भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान मुक्तेश्वर में है।
14. हल्द्वानी उत्तराखंड का तीसरा सबसे बड़ा नगर निगम है ।
15. जिम कॉर्बेट का मकान कालाढूंगी में है ।
~~~~★★★★~~~~
अगर आपको उत्तराखंड वन दरोगा के NCERT नोट्स चाहिए तक नीचे दी गई लिंक पर Click करें ।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:-
Email:- Vivekdonhal@gmail.com
#######
अधिक पढ़ें:-
Please Share Post 👍👍