उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक 8/01/2023
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
उत्तराखंड :- तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा के दौरान लीक हुआ था पेपर? अधिकारियों ने साधी चुप्पी आखिर क्या चल रहा है ।
___________________________________________
★ पेपर की तारीख :- 8/01/2023
अलग अलग जगह से मिले स्रोत के अनुसार :-
★ पेपर लीक एक दिन पहले जिस हिसाब से न्यूज़ और हरिद्वार में हुई FIR के हिसाब से जो मामला कनखल थाने से आया और कुछ लोगो को लक्सर से उठाया गया है पूछताछ के लिए ।
****************************************
पेपर लीक होने के प्रमाण देख लो :-
■ अब बात ये है कि आखिर हर बार आयोग से पेपर कराने में अनियमिताएं क्यों हो रही है ।
◆ आयोग को इसका जबाब उन सभी मेहनती छात्रों को देना होगा जो रात दिन इतनी मेहनत करते है ।
◆ इससे पहले 2020-2021 में हुई परीक्षाओं में भी धांधली हुई थी, उस समय भी कुछ ऐसा ही हुआ था लेकिन बार बार एक ही गलती हो रही है इसका साफ मतलब ये हुआ कि कोई तो है जो ऐसा केवल अपनी कमाई के लिए कर रहा है ।
◆ अभी तक ये जानकारी केवल इस आधार पर है जो न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दिखाई गई है ।
बाकी सारा अपडेट बहुत जल्द दिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए बने रहे ।।
****************************************
****************************************