NCERT CLASS - 10
10 ⇒ हजामत बनाने के लिए कौन-सा दर्पण उपयोग होता है।
उत्तर -अवतल दर्पण।
11⇒ किस दपर्ण का दृष्टि क्षेत्र बड़ा होता है।
उत्तर – उत्तल दर्पण
12 ⇒ प्रतिबिम्ब की ऊचाई तथा वस्तु की ऊचाई के अनुपात को कहते है ?
उत्तर – आवर्धन क्षमता
13 ⇒ गोलिए दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी हो तो उसकी फोकस दुरी होगी ?
उत्तर – 20 सेमी
14 ⇒ उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनता है
उत्तर- आभासी और सीधा।
15 ⇒ दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
उत्तर-द्वारक
16 ⇒ मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
उत्तर- उत्तल दपर्ण।
17 ⇒ प्रधान अक्ष के समान्तर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के जिस बिन्दु से गुजरती है। उस बिन्दु को
उत्तर- फोकस कहते है।
18 ⇒ सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा होता है।
उत्तर- सामान्तर प्रकाश पुंज।
19 ⇒ वास्तविक प्रतिबिम्ब कि प्रकृति कैसी होती है।
उत्तर- उल्टा
20 ⇒ सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनता है
उत्तर- वास्तविक प्रतिबिम्ब
21 ⇒ किसी धातु को अवतल दर्पण के सामने कहाँ पर रखे कि प्रतिबिम्ब और वस्तु का आकार समान हो
उत्तर- वक्रता केन्द्र पर
22 ⇒ प्रकाश के किस रंग के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है।
उत्तर- लाल
23 ⇒ प्रकाश के किस रंग के लिए तरंगदैर्ध्य निम्नतम होती है।
उत्तर-बैगनी।
24 ⇒ निर्वात में प्रकाश का वेग होता है।
उत्तर -3×10 ⁸ m/s
25 ⇒ श्वेत रंग कितने रंगो के मेल से बना है
उत्तर – 7
_______________________________________________
____;____;______;________;________;_____;______
देश का पहला एस्ट्रो हब बनेगा नैनीताल में ।
मिस्र के राष्ट्रपति होंगे 2023 में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::