ओलंपिक 2020 महत्वपूर्ण प्रश्न By Vivek Dobhal Sir..
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

ओलंपिक 2020 महत्वपूर्ण प्रश्न By Vivek Dobhal Sir..


Q.1- 2021 में होने वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympic) 2020 का आयोजन कहाँ होगा ?
Ans. टोक्यो (जापान)
Important Point-

2021 में होने वाला ग्रीष्मकालीन टोक्यो ओलंपिक का 32वां संस्करण होगा
2021 से पहले जापान में 1964 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा चुका है
इससे पहले 31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) में 2016 में हुआ था और इस ओलंपिक खेल का शुभंकर विनिसियस (Vinicius) था
अगला 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 में पेरिस (फ्रांस) में किया जाएगा

Q.2- टोक्यो (जापान) ओलंपिक का आयोजन कब से कब तक होगा ?
Ans. 23 जुलाई से 8 अगस्त
Important Point-

टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021 का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक होगा
टोक्यो ओलंपिक में 5 नए गेम्स को शामिल किया गया है. इनमें सर्फिंग, स्केट बोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबाल (13 साल बाद वापसी) शामिल हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2021 खेलों में 33 प्रतिस्पर्धाएं और 339 इवेंट होंगे.

Q.3- टोक्यो (जापान) ओलंपिक 2021 उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक कौन होंगे ?
Ans. MC मैरीकॉम
Important Point-

MC मैरीकॉम मुक्केबाज खिलाड़ी है और यह मणिपुर की रहने वाली है और इनको सुपर मॉम के नाम से भी जाना जाता है
मनप्रीत सिंह भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तान है
टोक्यो ओलंपिक 2021 समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक बजरंग पुनिया होंगे और बजरंग पुनिया पहलवान है
टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021 उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक मारियप्पन थंगवेलु होंगे और मारियप्पन थंगवेलु पैरा हाई जम्पर है और यह तमिलनाडु के रहने वाले है और 2020 में इनको खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

Q.4- टोक्यो (जापान) ओलंपिक 2021 का शुभंकर (Mascots) क्या है ?
Ans. मिराइतोवा (Miraitowa)
Important Point-

पैराओलंपिक खेल 2021 का शुभंकर सोमाइटी (Someity) है

Q.5- टोक्यो ओलंपिक 2021 का आदर्श वाक्य क्या है ?
Ans. United By Emotions

ओलंपिक खेल Static GK

Q.6- ओलंपिक खेल को शुरुवात कब हुई थी ?
Ans. 6 अप्रैल 1896
Important Point-

पहली बार ओलंपिक खेलों में महिला 1900 जिसका आयोजन पेरिस (फ्रांस) में किया गया था
2012 के लंदन ओलंपिक में पहली बार सभी प्रतिभागी देशों द्वारा महिला एथलीट को भेजा गया था
यूनानी कैलेंडर के अनुसार प्रथम ओलंपिक खेल 776 ई पूर्व में ओलंपिया में आयोजित हुए थे,इस कारण इस खेल का नाम ओलंपिक पड़ा

Q.7- पहला ओलंपिक खेल का आयोजन कहाँ हुआ था ?
Ans. एथेंस (ग्रीस)
Important Point-

पहला शीतकालीन ओलपिंक का आयोजन 1924 में चमोनिक्स (फ्रांस) में हुआ था
पहला पैरा ओलंपिक खेल का आयोजन 1960 में रोम (इटली) में हुआ था
सिर्फ एक बार 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था जिसका आयोजन पेरिस (फ्रांस) में हुआ था

Q.8- ओलंपिक खेल को शुरू करने का श्रेय किनको जाता है ?
Ans. पियरे डी कोबर्टीन
Important Point-

पियरे डी कोबर्टीन ने ही ओलंपिक खेल के लोगो का निर्माण किया था
ओलंपिक खेल के लोगो का पहली बार इस्तेमाल एंटवर्प (बेल्जियम) ओलपिंक में 1920 में हुआ था

Q.9- ओलंपिक खेल का आयोजन प्रत्येक कितने वर्ष के अंतराल पर होता है ?
Ans. 4

Q.10- पहली बार किस ओलंपिक में शुभंकर (Mascot) शामिल किया गया था ?
Ans. 1972
Important Point-

पहली बार किस ओलंपिक में शुभंकर (Mascot) को 1968 में Grenoble (फ्रांस) ओलंपिक में शामिल किया गया था इस शुभंकर का नाम शुस (Shuss) था- (Official Website)
1972 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक म्यूनिख (जर्मनी) [शुभंकर-वाल्डी (Waldi)]

Q.11- ओलंपिक के आदर्श वाक्य से सम्बंधित तीन शब्द कौनसे है ?
Ans. CITIUS, ALTIUS, FORTIUS
Important Point-

CITIUS- Faster (तेज)
ALTIUS- Higher (ऊंचाई)
FORTIUS- Stronger (मजबूत)
2021 का नया मोटो-
Faster, Higher, Stronger – Together (एक जुटता)

Q.12- भारत ने किस वर्ष ओलंपिक खेलों में अपनी टीम भेजी थी ?
Ans. 1920
Important Point-

1920 वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 12 संस्करण था
और इसका आयोजन एंटवर्प (बेल्जियम) में किया गया था
भारत ने पहली बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा 1964 में लिया था और इसका आयोजन इन्सब्रूक (आस्ट्रिया) में हुआ था

Q.13- ओलंपिक लोगो में कितने छल्ले होते है ?
Ans. 5
Important Point-

ओलंपिक लोगो में विभिन्न रंग के छल्ले विभिन्न महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते है
ओलंपिक लोगो नीला, काला, लाल, पीला, हरा रंग का छल्ले होते है
नीला- यूरोप , काला-अफ्रीका, लाल-अमेरिका, पीला- एशिया, हरा- आस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)

Q.14- ओलंपिक खेल को कौनसी संस्था रेगुलेट करती है ?
Ans. IOC
Important Point-

IOC- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee)

Q.15- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. ल्यूसाने (स्विट्जरलैंड)

Q.16- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के वर्तमान अध्यक्ष (2021) कौन है ?
Ans. थॉमस बाक
Important Point-

थॉमस बाक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 9वें और वर्तमान अध्यक्ष है और यह जर्मनी देश के रहने वाले है
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के पहले अध्यक्ष डिमिटर्स विकेलस थे

Q.17- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की आधिकारिक भाषा कौनसी है ?
Ans. अंग्रेजी, फ्रेंच

Q.18- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य देश (Active Member) कितने है ?
Ans. 105

Beijing 2022 Olympic official emblem
Host cityBeijing, China
Motto
  • Joyful Rendezvous Upon Pure Ice and Snow
  • (Chinese纯洁的冰雪 激情的约会)
[citation needed]
Events109 in 7 sports (15 disciplines)
Opening4 February
Closing20 February
Opened by
President Xi Jinping (expected)
StadiumBeijing National Stadium


Please visit our Youtube channel

Create by Vivek Dobhal Sir....

VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post