जैवविविधता (BIODIVERSITY)
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

जैवविविधता (BIODIVERSITY)

Special Teacher Day Celebration...

Biodiversity (जैवविविधता)

1. किसी पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन की मापक इकाई है ?

प्रजाति

2.विश्व में कृषि सहयोग के हिसाब से भारत कौन से स्थान पर है ?
सातवें

3. विश्व में कुल कितने जैव विविधता तप्त स्थल ( Biodiversity hotspot ) हैं ?
34

4. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?
गांगेय डॉल्फिन

5. अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
22 मई

6. अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता वर्ष कब मनाया गया ?
2010

7. आज लगभग कितनी जन्तु प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर हैं ?
4000

8. कौन - सा जीव भ्रामक धारणाओं के कारण ग्रामीणों के द्वारा मारा जाता रहा है ?
गोयरा

9. 1992 में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
रियो - डि - जिनेरियो

10. वैज्ञानिक पृथ्वी पर पाए जाने वाली कितनी प्रतिशत प्रजातियाँ पहचान पाए हैं ?
7 %

11. भारत का विश्व में जैव विविधता स्तर पर कौन-सा स्थान है ?
भारत विश्व के 17 वृहद् जैवविविधता वाले देशों में है ।

12. ऐसे क्षेत्र जहाँ बहुत अधिक जैवविविधता पाई जाती है , कहलाते हैं ?
तप्त स्थल

13. किस वर्ष में विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ का गठन हुआ था ?
1968

14. वह क्षेत्र जो जैवविविधता से सम्पन्न है , वह है ?
भूमध्य

15. केरल राज्य किस जैवविविधता तप्त स्थल का क्षेत्र है ?
पश्चिमी घाट

16. रक्त कैंसर के उपचार में उपयोगी पादप है ?
सदाबहार

17. भारत सरकार ने 2010 में किस अधिकरण का गठन किया ?
राष्ट्रीय हरित अधिकरण

18. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस घोषित किया गया है ?
22 मई को

19. NBA का पूर्ण नाम लिखिए ।
National Biodiversity Authority ( राष्ट्रीय जैवविविधता प्राधिकरण )

20. CBD का पूरा नाम क्या है ?
Convention on Biodiversity ( जैवविविधता संधि )

21. CITES का पूरा नाम लिखिए ।
Convention on International Trade of Endangered Species ( स्थानबद्ध जातियों के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की संधि ) ।

22. रेड डाटा बुक का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया ?
विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ ( IUCN )

23. किस पक्षी का यौनवर्द्धक माने जाने पर अधिक शिकार किया गया ?
गोडावण पक्षी का ।

24. IUCN का पूरा नाम क्या है ?
International Union for Conservation of Nature (विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ )

25. पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है ।


Create By Vivek Dobhal Sir ( Gs Faculty )....






VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post