प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण प्रश्न By VIVEK DOBHAL SIR (GS Faculty)
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण प्रश्न By VIVEK DOBHAL SIR (GS Faculty)

भारत का प्रधानमंत्री


प्रश्न 1 : लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति कौन है

जवाहरलाल नेहरु


प्रश्न 2 : भारत के प्रधानमंत्री का चयन क्या कहलाता है

 नियुक्ति


प्रश्न 3 : भारत के प्रधानमंत्री का पद क्या है

संविधान द्वारा गठित है


प्रश्न 4 : प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है

राष्ट्रपति


प्रश्न 5 : प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है

राष्ट्रपति


प्रश्न 6 : भारत के प्रधानमंत्री का पद किस पर आधारित है

संविधान द्वारा सृजित है


प्रश्न 7 : नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है

प्रधानमंत्री


प्रश्न 8 : भारत के प्रधानमंत्रियों का मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है

प्रधानमंत्री


प्रश्न 9 : किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात दोबारा पद संभाला

बी पी सिंह इंदिरा गांधी


प्रश्न 10 : नियुक्ति के समय निम्न में से कौन से प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदस्य

पी वी नरसिंह राव


प्रश्न 11 : प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करने के समय राज्यसभा का सदस्य निम्न में कौन था या थी

श्रीमती इंदिरा गांधी


प्रश्न 12 : भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम कितनी होनी चाहिए

25 वर्ष


प्रश्न 13 : प्रधानमंत्री कौन बनता है

लोकसभा में बहुमत दल का नेता


प्रश्न 14 : प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के समय विधान सभा का सदस्य निम्न में कौन था

एच डी देवगौड़ा


प्रश्न 15 : जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया

गुलजारीलाल नंदा


प्रश्न 16 : प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा

जवाहरलाल नेहरू


प्रश्न 17 : प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन बने

मोरारजी देसाई


प्रश्न 18 : सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए थे

राजीव गांधी


प्रश्न 19 : सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति कौन हैं

मोरारजी देसाई


प्रश्न 20 : इंदिरा गांधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री कब बनी थी

1980 से लेकर 1984 तक


प्रश्न 21 : प्रधानमंत्री पद पर किसी एक कार्यकाल के लिए सबसे कम समय के लिए कौन पद पर रहे

अटल बिहारी बाजपेई


प्रश्न 22 : लोकसभा चुनाव में पराजित होने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे

इंदिरा गांधी


प्रश्न 23 : किस दल ने 2 वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए

जनता पार्टी ।


प्रश्न 24 : भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता निवास करती है

प्रधानमंत्री में


प्रश्न 25 : संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई थी

ब्रिटेन में


प्रश्न 26 : लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने में असफल रहने के कारण त्यागपत्र निम्न में से किस प्रधानमंत्री को देना पड़ा

बी पी सिंह को देना पड़ा HD देवता को देना पड़ा ।


प्रश्न 28 : भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन है

जवाहर लाल नेहरू


प्रश्न 29 : प्रथम  गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे

मोरारजी देसाई

30. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। 



Uksssc Notes Available Pdf Format

Contact with us:- 8191019371





VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post