उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका (United state of America) ।
उत्तर – उपराष्ट्रपति
3. राज्य सभा की बैठकों का सभापति (chairman) कौन होता है ।
उत्तर – उपराष्ट्रपति
4. उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ।
उत्तर – अप्रत्यक्ष रूप से
5. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है।
उत्तर – एकल संक्रमणीय प्रणाली
6. उपराष्ट्रपति को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ।
उत्तर – राष्ट्रपति
7. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है।
उत्तर – संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा
8. उप राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है।
उत्तर – राष्ट्रपति को
9. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है।
उत्तर – मतों के बराबर रहने की स्थिति में
10. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ।
उत्तर – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
11. कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको होता है
उत्तर – संसद को
12. किस सदन में उपराष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव रखा जाता है
उत्तर – राज्यसभा में
13. भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रह चुका है।
उत्तर – सर्वपल्ली राधाकृष्णन
14. मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन से उपराष्ट्रपति है।
उत्तर – बारहवें (12th)
15. उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामांकन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं।
उत्तर – कम से कम 20
16. उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है ।
उत्तर – सर्वोच्च न्यायालय
17. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है।
उत्तर – 5 वर्ष
18. उप – राष्ट्रपति पद के लिए कम से कम कितनी आयु होना आवश्यक है ।
उत्तर – 35 वर्ष
19. उपराष्ट्रपति को किसके समान वेतन मिलता है
उत्तर – लोकसभा अध्यक्ष की समान
20. संविधान (Constitution) के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है ।
उत्तर – अनुच्छेद अनुच्छेद 63में
21. उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता।
उत्तर – राज्यसभा का
प्रश्न 22. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कहता है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा?
उतर – अनुच्छेद – 63.
प्रश्न 23. उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता?
उतर – राज्यसभा.
प्रश्न 24. उपराष्ट्रपति को किसके समान वेतन मिलता है?
उतर – लोकसभा अध्यक्ष.
प्रश्न 25. उपराष्ट्रपति पद के लिए कम से कम कितनी आयु होना आवश्यक है?
उतर – 35 वर्ष.
प्रश्न 26. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उतर – 5 वर्ष.
प्रश्न 27. उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है?
उतर – सर्वोच्च न्यायालय.
प्रश्न 28. उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामांकन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं?
उतर – कम से कम 20.
प्रश्न 29. भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रह चुका है?
उतर – सर्वपल्ली राधाकृष्णन.
प्रश्न 30. किस सदन में उपराष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव रखा जाता है?
उतर – राज्यसभा में.
प्रश्न 31. कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको होता है?
उतर – संसद को.
प्रश्न 32. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
उतर – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन.
प्रश्न 33. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है?
उतर – मतों के बराबर रहने की स्थिति में.
प्रश्न 34. उप राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है?
उतर – राष्ट्रपति को
प्रश्न 35. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है?
उतर – संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा.
प्रश्न 36. राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
उतर – राष्ट्रपति.
प्रश्न 37. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है?
उतर – एकल संक्रमणीय प्रणाली.
प्रश्न 38. उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
उतर – अप्रत्यक्ष रूप से.
प्रश्न 39. राज्य सभा की बैठकों का सभापति कौन होता है?
उतर – उपराष्ट्रपति.
प्रश्न 40. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
उतर – उपराष्ट्रपति.
प्रश्न 41. भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति के साथ की जाती है?
उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका (United state of America).
प्रश्न 42. निम्न में से कौन सा उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुना गया था?
उतर – S. राधाकृष्णन, हिदायतुल्ला, शंकर दयाल शर्मा सभी निर्विरोध चुने गए थे.
Create Vivek Dobhal Sir (GS Faculty)
Uksssc All Notes Available PDF Format Call Notes:- 8191019371