उपराष्ट्रपति महत्वपूर्ण प्रश्न By Vivek Dobhal Sir..
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उपराष्ट्रपति महत्वपूर्ण प्रश्न By Vivek Dobhal Sir..




(उपराष्ट्रपति के महत्वपूर्ण प्रश्न)

1. भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति के साथ की जाती है ।

उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका (United state of America) ।

2. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है
उत्तर – उपराष्ट्रपति

3. राज्य सभा की बैठकों का सभापति (chairman) कौन होता है ।
उत्तर – उपराष्ट्रपति

4. उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ।
उत्तर – अप्रत्यक्ष रूप से

5. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है।
उत्तर – एकल संक्रमणीय प्रणाली

6. उपराष्ट्रपति को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ।
उत्तर – राष्ट्रपति

7. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है।
उत्तर – संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा

8. उप राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है।
उत्तर – राष्ट्रपति को

9. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है।
उत्तर – मतों के बराबर रहने की स्थिति में

10. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ।
उत्तर – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

11. कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको होता है
उत्तर – संसद को

12. किस सदन में उपराष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव रखा जाता है
उत्तर – राज्यसभा में

13. भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रह चुका है।
उत्तर – सर्वपल्ली राधाकृष्णन

14. मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन से उपराष्ट्रपति है।
उत्तर – बारहवें (12th)

15. उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामांकन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं।
उत्तर – कम से कम 20

16. उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है ।
उत्तर – सर्वोच्च न्यायालय

17. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है।
उत्तर – 5 वर्ष

18. उप – राष्ट्रपति पद के लिए कम से कम कितनी आयु होना आवश्यक है ।
उत्तर – 35 वर्ष

19. उपराष्ट्रपति को किसके समान वेतन मिलता है

उत्तर – लोकसभा अध्यक्ष की समान

20. संविधान (Constitution) के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है ।
उत्तर – अनुच्छेद अनुच्छेद 63में

21. उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता।
उत्तर – राज्यसभा का

प्रश्न 22. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कहता है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा?

उतर – अनुच्छेद – 63.

प्रश्न 23. उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता?

उतर – राज्यसभा.

प्रश्न 24. उपराष्ट्रपति को किसके समान वेतन मिलता है?

उतर – लोकसभा अध्यक्ष.

प्रश्न 25. उपराष्ट्रपति पद के लिए कम से कम कितनी आयु होना आवश्यक है?

उतर – 35 वर्ष.

प्रश्न 26. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उतर – 5 वर्ष.

प्रश्न 27. उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है?

उतर – सर्वोच्च न्यायालय.

प्रश्न 28. उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामांकन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं?

उतर – कम से कम 20.

प्रश्न 29. भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रह चुका है?

उतर – सर्वपल्ली राधाकृष्णन.

प्रश्न 30. किस सदन में उपराष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव रखा जाता है?

उतर – राज्यसभा में.

प्रश्न 31. कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको होता है?

उतर – संसद को.

प्रश्न 32. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?

उतर – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन.

प्रश्न 33. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है?

उतर – मतों के बराबर रहने की स्थिति में.

प्रश्न 34. उप राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है?

उतर – राष्ट्रपति को

प्रश्न 35. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है?

उतर – संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा.

प्रश्न 36. राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

उतर – राष्ट्रपति.

प्रश्न 37. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है?

उतर – एकल संक्रमणीय प्रणाली.

प्रश्न 38. उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

उतर – अप्रत्यक्ष रूप से.

प्रश्न 39. राज्य सभा की बैठकों का सभापति कौन होता है?

उतर – उपराष्ट्रपति.

प्रश्न 40. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

उतर – उपराष्ट्रपति.

प्रश्न 41. भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति के साथ की जाती है?

उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका (United state of America).

प्रश्न 42. निम्न में से कौन सा उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुना गया था?

उतर – S. राधाकृष्णन, हिदायतुल्ला, शंकर दयाल शर्मा सभी निर्विरोध चुने गए थे.


Create Vivek Dobhal Sir (GS Faculty)


Uksssc All Notes Available PDF Format Call Notes:- 8191019371


VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post