UNO के महत्वपूर्ण प्रश्न By VIVEK DOBHAL SIR (GS Faculty)
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

UNO के महत्वपूर्ण प्रश्न By VIVEK DOBHAL SIR (GS Faculty)


UNO विस्तृत जानकारी

*************************************************


Sanyukt rashtra Sangh sangathan karya AVN uddeshya
United Nation organisation in Hindi 

_______________________

 

संयुक्त राष्ट्र संघ के इतिहास :

  • संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO: United Nation organisation)  इसकी स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 ई. को हुई थी, जिसका उद्देश्य- कानून को सुविधाजनक बनाने में सहयोग अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा आर्थिक विकास सामाजिक विकास मानवाधिकार और विश्व शांति के लिए कार्य करना है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ अथवा यूनाइटेड नेशन (UN) का नाम अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ United Nation organization की रूपरेखा का निर्माण करने के लिए बड़े राष्ट्रों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन 21 अगस्त, 1944 ई. को वाशिंगटन के डंबर्टन ऑक्स भवन में आयोजित किया गया जो  7 अक्टूबर, 1944 ई.वतक चला।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज की पृष्ठभूमि हल्की नीली है और उस पर श्वेत रंग से राष्ट्र संघ का प्रतीक बना है या प्रतीक है दो जैतून की वक्राकार शाखाएं जो ऊपर से खुली है और उनके बीच विश्व का मानचित्र बना है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ(UNO) का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन दीप पर 17 एकड़ जमीन पर उन 40 मंजिल का है जिसके लिए भूमि जॉन डी रॉकफेलर ने दान में दी थी। इस मुख्यालय के अलावा और हम संस्थाएं जेनेवा और कोपनहेगन में भी है।
  • UNO का मुख्य कार्यालय 1952 ई. में बनकर तैयार हुआ था यहां इसकी महासभा की प्रथम बैठक अक्टूबर 1952 ई. में आयोजित की गई थी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम बैठक 10 जनवरी, 1946 को लंदन में हुआ था।
  • सोवियत रूस के क्रीमिया प्रदेश की याल्टा नगर में 4 फरवरी 1944 ई. को ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चित सोवियत राष्ट्रपति स्टालिन तथा अमेरिका राष्ट्रपति रूजवेल्ट का एक शिखर सम्मेलन हुआ जिसमें सुरक्षा परिषद में मतदान  प्रणाली पर निर्णय लिया।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के संस्थापक सदस्य देशों की संख्या 51 थी 26 जून, 1945 ई.वको अधिकार पत्र पर तो केवल 50 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए थे, बाद में इस पर हस्ताक्षर कर पोलैंड का 51 वां संस्थापक सदस्य देश बना था वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन) के सदस्य देशों की संख्या 193 है ।

नोट :- 11 जुलाई 2011 ई. को दक्षिणी सूडान को 193 वां देश बनाया गया ।

  • संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के संविधान चार्टर है जिसमें कुल 111 अनुच्छेद तथा 19 अध्याय हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ  की कार्यकारी भाषाएं अंग्रेजी एवं फ्रेंच हैं लेकिन इसकी अधिकृत अन्य 6 भाषाएं अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी, रूसी तथा स्पेनिश है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग :

जिसको हम अंतिम पैरा में डिटेल्स में पढ़ेंगे।

  1. महासभा(general assembly)
  2. सुरक्षा परिषद(security council)
  3. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद(economic and social council)
  4. प्रन्यास  परिषद(trusteeship)
  5. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय(international Court of Justice)
  6. सचिवालय(Secretariat)


Trick:   आप सब ना महाशुर हैं

शब्द    ----   काउंसिल

 - आर्थिक एवं सामाजिक परिषद

 - प्रन्यास परिषद

सब - सचिवालय

ना - अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

महा - महासभा

सुर - सुरक्षा परिषद


संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य :

  • UNO के कार्यपालिका को सुरक्षा परिषद तथा व्यवस्थापिका को महासभा कहते हैं।
  • सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य होते हैं जिनमें पांच स्थाई तथा 10 अस्थाई होते हैं। अस्थाई सदस्य का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है।
  • सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देश अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस एवं रूस है।
  • यू  एन ओ(UNO) का प्रधान महासचिव होता है प्रथम महासचिव ट्रिग्वेली नार्वे के थे।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ(यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन) के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पुर्तगाल के हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के स्थापना 3 अप्रैल 1946 ईस्वी को हेग नीदरलैंड में हुई जिसका मुख्यालय हेग नीदरलैंड में है।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 15 है जिनका कार्यकाल 9 वर्षों का होता है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित थी, जो भारत की थी।

  • संयुक्त राष्ट्र संघ में सर्वप्रथम हिंदी में भाषण देने वाला प्रथम व्यक्ति अटल बिहारी बाजपेई (भारत) हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ का बजट की घोषणा पत्र के अनुच्छेद 17 के अनुसार बजट पर विचार करने एवं उसे अनुमोदित करने की जिम्मेवारी महासभा की है। नियमित बजट महासभा द्वारा हर दूसरे वर्ष अनुमोदित किया जाता है ।
  • मई2006 में संयुक्त राष्ट्र संघ के बजट में प्रमुख देशों का अंशदान संयुक्त राज्य अमेरिका 22% जापान 19.47%, जर्मनी 8.66%, यूके 6.13%, फ्रांस 6.03%, इटली 4.89%, कनाडा 2.81%, रूस 1.10% तथा भारत 0.341% का योगदान करता है।


संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग Organs of United Nations Organization :

संयुक्त राष्ट्र संघ को प्रमुख रूप से 6 अंगों में बांटा गया है।

  1. महासभा(general assembly)
  2. सुरक्षा परिषद(security council)
  3. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद(economic and social council)
  4. प्रन्यास परिषद(trusteeship council) 
  5. सचिवालय(Secretariat council)


1. महासभा(general assembly)

  • महासभा के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं, इसीलिए इसे विश्व का लागू संसद भी कहा गया है।
  • महासभा में प्रत्येक देश  5 प्रतिनिधि भेज सकता है परंतु उसका वोट सिर्फ एक ही होता है।


  • महासभा का नियमित सत्र हर साल सितंबर माह के तीसरे मंगलवार से शुरू होकर दिसंबर के मध्य तक चलता है।
  • प्रत्येक ने में सत्र की शुरुआत पर महासभा एक नए अध्यक्ष उपाध्यक्ष और महासभा के साथ मुख्य समितियों के अध्यक्षों का चुनाव करती हैं।


  • सत्र के अलावा महासभा की सुरक्षा परिषद के आग्रह पर विशेष सत्र आयोजित किए जाते हैं।
  • सुरक्षा परिषद  की संस्तुति पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश ने देशों की सदस्यता, महासचिव की नियुक्ति, राष्ट्र संघ का बजट पारित करना आदि महासभा के प्रमुख कार्य है।


2. सुरक्षा परिषद(security council)

  • यह संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग है और एक प्रकार से कार्यपालिका है।
  • संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के अनुसार अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखना सुरक्षा परिषद की मुख्य जिम्मेदारी है। इसी कारण से इसे दुनिया का पुलिसमैन भी कहा जाता है। इसमें 15 सदस्य होते हैं जिनमें पांच स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य हैं।


3. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद(economic and social council)

  • आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों की संख्या 54 है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
  • यह एक अस्थाई संस्था है, परंतु इसके एक तिहाई सदस्य प्रतिवर्ष पद मुक्त होते हैं परंतु अवकाश ग्रहण करने वाला सदस्य पुनः निर्वाचित हो सकता है।
  • परिषद में प्रत्येक सदस्य राज्य का एक ही प्रतिनिधि होता है इसमें निर्णय साधारण बहुमत से होता है।
  • आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की बैठक वर्ष में दो बार होती है अप्रैल में न्यूयॉर्क में तथा जुलाई में जिनेवा मे हुआ था।


4. प्रन्यास परिषद(trusteeship council) 

  • प्रन्यास परिषद का भार ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड अमेरिका और ब्रिटेन को सौंपा गया है।
  • रूस चीन एवं प्रांत सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य देश हैं जिनके शासन में कोई नया क्षेत्र नहीं है।
  • प्रन्यास परिषद में वर्तमान में 12 सदस्य हैं जिनमें से चार प्रबंध कर्ता देश की सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य होने के कारण स्थाई सदस्य और 5 निर्वाचित सदस्य हैं।
  • नवंबर 1994 ई. में अमेरिका द्वारा प्रकाशित प्रशांत दीप के स्वतंत्र होने के साथ ही पर न्यास परिषद के कार्य लगभग समाप्त हो गए हैं।


5. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय(international Court of Justice)

  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के स्थापना हेग नीदरलैंड में 3 अप्रैल 1946 ई. को की गई थी ।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की समृद्धि में 5 अध्याय तथा 70 अनुच्छेद हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 15 रखी गई है इनकी नियुक्ति 9 वर्षों के लिए होती है प्रत्येक 3 वर्ष बाद पांच न्यायाधीश अवकाश ग्रहण करते हैं कोई भी दो न्यायाधीश एक ही  देश के नहीं हो सकते हैं।

  • न्यायाधीश अपने में से ही एक अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को 3 वर्ष के लिए चुनते हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की सरकारी भाषाएं फ्रेंच तथा अंग्रेजी हैं।

  • अंतर्राष्ट्रीय  का न्यायालय यानी करवा ही संचालन के लिए न्यायाधीशों की न्यूनतम संख्या 9 है।


6. सचिवालय(Secretariat council)

  • सचिवालय संयुक्त राष्ट्र संघ के दिन प्रतिदिन के कामों को निपटा ता है।
  • सचिवालय का प्रमुख महासचिव होता है जिससे महासभा द्वारा सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर 5 वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है महासचिव को दोबारा भी नियुक्त किया जा सकता है।
  • घोषणा पत्र के अनुसार महासचिव संगठन का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है। (United Nation organisation kya hai)

---------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------


-------------------------^^^^^^^^^---------------------------



--------------------------^^^^^^^^^---------------------------



------------------------------------------------------------------------------






______________________________________________


" यदि आपको ब्लॉग पूरा न दिखे तो आप सबसे नीचे लिखे web version पर क्लिक करें " 

**********************************

" कृपया ब्लॉग की लिंक को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें "

--------------------------------------------------------------------

👉          Buy Our All Notes

--------------------------------------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें ~~~~~👏




Create By Vivek dobhal Sir (Gs Faculty)










VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post