UTTARAKHAND POLICE CUT OFF 2022
__________________________________________
◆ हाल ही में हुए पेपर को देखते हुए एक बात तय हो गयी है, कि अब सारे एग्जाम करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण बन जायेगा ।
■ उत्तराखंड और हिंदी का पेपर हमेशा सामान्य ही रहेगा लेकिन अन्य चीजें थोड़ा कठिन होगी ।
■ पुलिस का पेपर 2022 में सभी को आसान जरूर लगा होगा लेकिन वो उतना आसान नही है जितना सभी प्रतिभागियों को लग रहा है।
__________________________________________
UTTARAKHAND POLICE CUT OFF
____________________________________________
ये कट ऑफ केवल उस आधार पर है जो बहुत पहले से तैयारी में है । लेकिन पुलिस पुरुष / महिला की कट ऑफ अलग-अलग होगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है ।
_____________________________________________
★ हिंदी - 15-16 / 20
★ उत्तराखंड - 30-33 / 40
★ रीजनिंग - 6-7 / 10
★ सामान्य अध्ययन - 17 - 18 / 30
________________
68 - 77 / 100
____________________________________________
पुरुष पुलिस कट ऑफ अनुभव आधारित
____________________________________________
● हिंदी :- 15 - 16 / 20
● सामान्य उत्तराखंड :- 25- 27 / 40
● GS और Reasoning :- 20- 22 / 40
_______________
Total = 60 - 65 / 100
_____________________________________________
● GEN - 63 या 65 +
OBC - 62 से 64
SC - 60 से 62
ST - 58 - 60
______________________________________
फिजिकल के हिसाब से कट ऑफ
● जिसका फिजिकल :- 85 - 100 के बीच है ।
उसके अगर :- 55-60 आ रहे है तो वो save है ।
क्योंकि :- 90 + 65 = 155 (अधिकतम अंक लाने वाला कितने भी आगे हो सकता है )
● जिसका फिजिकल 80 से 90 के बीच है ।
उसके कम से कम 65 होने ही चाहिए ।
85 + 65 = 150
____________________________________
पुरुषों की कट ऑफ सीधे-सीधे 150 से 160 के बीच जाएगी ।।।
_____________________________________
लड़कियों की कट ऑफ 2022
____________________________________
लड़कियों की कट ऑफ थोड़ा ज्यादा भी जा सकती है, लेकिन वो थोड़ा सा निर्भर टॉप करने वाले पर भी करेगा लेकिन बच्चों से पूछने के बाद कट ऑफ बनाई गई है । क्योंकि वेकैंसी कम है ।
_____________________________________
● हिंदी :- 13 -14 / 20
UK :- 22-23 / 40
GS :- 19- 21 / 40
____________________________________
55 / 58 /100
____________________________________
58 + कितनी भी हो सकती है ।
______________________________________
◆ अगर पेपर में थोड़ा ऊपर नीचे हो भी जाएगा फिर भी फिसिकल के आधार पर कट ऑफ थोड़ा अधिक रहने की उम्मीद है ।
______________________________________
जिसके फिजिकल में 90 से 100 के बीच मे है । उसके अगर 55 + आ रहे है तो वो सेव जोन में है अगर 60+ है तो व सेव जोन में है ही ।
नोट:- कट ऑफ ऊपर नीचे भी हो सकती है ।
______________________________________
● Gen :- 60 +
OBC :- 57-63
SC :- 58 - 60
ST :- 55 - 58
_______::_____________:_________________
Note :- उपरोक्त दी गयी कट ऑफ एक अनुभव आधारित है ये आयोग द्वारा जारी की गई कट ऑफ से किसी भी प्रकार से सम्बंधित नही है ।।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
★ जिसको भी हमारे उत्तराखंड फारेस्ट के महत्वपूर्ण नोट्स चाहिए वो हमको नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकता है ।
Email :- vivekdonhal@gmail.com
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~||~~~~~~~~~~~
● नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट App से नोट्स ले सकते है ।
लिंक को Share जरूर करें ।। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करें ।।
धन्यवाद !
By Vivek Dobhal Sir