Uttarakhand Patwari/Lekhpal Exam Date Change (उत्तराखंड पटवारी/लेखपाल परीक्षा की तिथि बदली)
Read 5 Min....
आप सभी को अवगत करा दें कि बीते 8 जनवरी 2023 को पटवारी का पेपर करवाया गया था लेकिन उसके कुछ दो या तीन के बाद हमेशा की तरह हुआ जो उत्तराखंड में हर एक एग्जाम होने के बाद होता है, उसका नाम है पेपर लीक क्योंकि उत्तराखंड अब पेपर की फिरौती करने वालों का गढ़ हो चुका है, यहां आय दिन कोई न कोई एग्जाम लीक होता है, यहाँ पर ये बात कहने में अतिश्योक्ति नही होगी कि यहाँ कुछ उच्च अधिकारी और कुछ राजनैतिक लोग भी इसमें शामिल है ।
पटवारी के पेपर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, 10 से 11 तारिक को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अनुसचिव संजीव चतुर्वेदी ने अपने परिवार के साथ पेपर लीक करवाया है । हाल ही जब STF इसकी जांच कर रही है, तो कई लोग गिरफ्त में आ रहे है, पहले इसमें संलिप्त लोग हरिद्वार के लक्सर से थे, जिनके पास पटवारी का पेपर पाया गया था, अब मामला ये है कि अगर पेपर इनके पास आ गया है तो किसी और के पास भी जरूर पहुंचा होगा ।।
आज हुई दो गिरफ्तारी इस बात की और संकेत देती है, कि इसमें अभी भी बहुत सारे लोग संलिप्त है, सभी छात्रों जिनका पटवारी का एग्जाम है सभी का कहना है, कि जब तक पूरी जांच न हो तक पेपर न हो क्योंकि पारदर्शिता होना अनिवार्य है । आज हुई गिरफ्तारी की पेपर कटिंग 👍
हाल ही में आयोग के द्वारा बिना किसी जांच के पटवारी की डेट 12 फरवरी 2023 घोषित कर दी क्या ये सही है, मेरी दृष्टि में सही इसलिए नही है, क्योंकि जब पेपर लीक हुआ तो बिना किसी पूरी जांच के आप कैसे पेपर करा रहे हो अगर इस बार आपने जांच करके कुछ लोगो को सजा या उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नही की तब तक पेपर नही करवाने चाहिए थे, इससे ये निष्कर्ष जरूर निकलता कम से कम जो स्टूडेंट्स पेपर देने जा रहा है, उसे कम से कम ये लगना चाहिए कि मैं 100% शीट के लिए पेपर दे रहा हूँ उसे किसी भी प्रकार से अंदर से आयोग या पेपर लीक जैसे मामलों को फेस नही करना पड़ेगा आयोग अगर पेपर 2 महीने बाद में भी करवाता है, तो कोई नही कम से कम पारदर्शिता जरूर होनी चाहिए ।
★ अब पूरा मामला ये है कि अगर आज STF दो से चार लोगों को पकड़ कर सभी स्टूडेंट्स को अपने या आयोग या चाहे सरकार के प्रति विश्वास दिलाने का काम करती है, तो ये पूर्णरूपेण स्टूडेंट्स के प्रति विश्वास दिलाने के लिए कारगर नही है ।
अभी जांच चल रही है कि अभी भी कितने लोग इसमें संलिप्त है, अगर इसमें ज्यादा लोगों के पाए जाने की सम्भावना बनती है, तो पेपर को पीछे करने की मांग करनी चाहिए, "अगर बेहतर मिल रहा है, तो थोड़ा देर भली" ।।
बीते कुछ दिनों पहले आयोग के द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट:-
जब तक पेपर न हो जाये तब तक परीक्षा की तिथि 12 फरवरी 2023 है । क्योंकि यहाँ कभी भी तिथि बदल सकती है ।
◆ आप सभी अपनी तैयारी करते रहें हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है ।
आयोग की नई वेबसाइट
वन दरोगा पेपर 2023 के लिए सारे नोट्स लेने के लिए क्लिक करें ।
अपनी राय आयोग के लिए जरूर दें कमेंट करें 👍