18 February Daily Current Affairs 2023
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

18 February Daily Current Affairs 2023

18 February Daily Current Affairs 2023






1- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में “जल जन अभियान” का वर्चुअल उद्घाटन किया है?
उत्तर – राजस्थान (सिरोही जिला) .|

2- हाल ही में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है?
उत्तर – डेविड मालपास |

3- हाल ही में विश्व का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर कौन सा बना है?
उत्तर –
मुंबई (महाराष्ट्र)

नोट:- पहले स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर स्थित है

 4- हाल ही में जी-20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित होगी?

उत्तर – खजुराहो

5- हाल ही में जस्टिस “सोनिया गोकानी” किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली मुख्य न्यायाधीश बनी है?
उत्तर – गुजरात

6- हाल ही में किसे केरल के “कक्कटील पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – सुभाष चंद्रन (लेखक)

7- हाल ही में भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास “तारकश” का छठा संस्करण कहां संपन्न हुआ है?
उत्तर –
चेन्नई (तमिलनाडु)

8- हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है?
उत्तर –
फिजी

9- हाल ही में किसने नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप जीती है?
उत्तर-
अक्षद्वीप सिंह व प्रियंका गोस्वामी

10- हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहां आयोजित होगा?
उत्तर-
विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)

11- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया है?
उत्तर-
बिहार राज्य

12- हाल ही में किस कंपनी ने विश्व का पहला सेटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
उत्तर-
क्वालाकॉम

13- हाल ही में T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनी है?
उत्तर –
दीप्ति शर्मा

14- हाल ही में Boeing ने भारत में कहां अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर लॉन्च किया है?
उत्तर-
गुरुग्राम (हरियाणा)

15- हाल ही में कैबिनेट ने कहा शिकला टनल के निर्माण को मंजूरी दी है?
उत्तर –
लद्दाख

उद्देश्य- लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के बीच ऑल वेदर कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए






VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post