उत्तर – डेविड मालपास |
3- हाल ही में विश्व का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर कौन सा बना है?
उत्तर – मुंबई (महाराष्ट्र)
नोट:- पहले स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर स्थित है
4- हाल ही में जी-20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित होगी?
उत्तर – खजुराहोउत्तर – गुजरात
उत्तर – सुभाष चंद्रन (लेखक)
7- हाल ही में भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास “तारकश” का छठा संस्करण कहां संपन्न हुआ है?
उत्तर – चेन्नई (तमिलनाडु)
8- हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है?
उत्तर – फिजी
9- हाल ही में किसने नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप जीती है?
उत्तर- अक्षद्वीप सिंह व प्रियंका गोस्वामी
10- हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहां आयोजित होगा?
उत्तर- विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
11- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया है?
उत्तर- बिहार राज्य
12- हाल ही में किस कंपनी ने विश्व का पहला सेटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
उत्तर- क्वालाकॉम
13- हाल ही में T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनी है?
उत्तर – दीप्ति शर्मा
14- हाल ही में Boeing ने भारत में कहां अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर लॉन्च किया है?
उत्तर- गुरुग्राम (हरियाणा)
15- हाल ही में कैबिनेट ने कहा शिकला टनल के निर्माण को मंजूरी दी है?
उत्तर – लद्दाख
उद्देश्य- लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के बीच ऑल वेदर कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए