Maratha Samrajya || मराठा साम्राज्य के महत्वपूर्ण प्रश्न ||
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

Maratha Samrajya || मराठा साम्राज्य के महत्वपूर्ण प्रश्न ||

मराठा साम्राज्य


In this post, we will tell you about the Maratha Empire, through which you will prove to be successful for all the exams whether SSC, Bank, UP SSSC, UKSSSC, UKPSC, UPSC, CGL, CHSL etc. papers, you will get something daily from us.  The post is made available, so stay connected with our website.


स पोस्ट में हम आपको मराठा साम्राज्य के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप सभी समस्त एग्जाम वो चाहे SSC, Bank, UP SSSC, UKSSSC, UKPSC, UPSC, CGL,CHSL आदि पेपरों के लिए सिद्ध साबित होंगे, आपको हमारे द्वारा डैली कुछ न कुछ पोस्ट उपलब्ध कराई जाती है, इसलिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे ।।
मराठा साम्राज्य
  • मराठों में सबसे अधिक साम्राज्य बालाजी बाजीराव का था। 
  • शिवाजी के दमन के लिए औरंगजेब ने शाईस्ता खां को भेजा ।
  • भोंसलें नागपुर का शासक था ।
  • शिवाजी ने जागीदारी प्रथा खत्म की थी ।
  • अफजल खां को शिवाजी ने मारा था, जो बीजापुर का अधिकारी था ।
  • पेशवा पद प्राप्त करने के लिए रगुनाथ राव ने अंग्रेजों से सहायता मांगी ।

                मराठों के द्वारा की गई संधि :- 

  •  वसीन की संधि

     31 dec 1802

     देवगांव की संधि

     17 dec 1803

     पूना की संधि

    सालबाई की संधि

    पुरंदर की संधि 

    सूरत की संधि

     13 जून 1817

    1782

    1776

    7 मार्च 1776



  • हिन्दू पदपदशाही बाजीराव प्रथम का आदर्श था ।
  • सबसे अंतिम में अंग्रेजों की सहायक सन्धि को स्वीकार करने वाले अंतिम मराठा राज्य होल्कर था ।
  • ब्रिटिश शासक लार्ड हेस्टिंग ने अंतिम रूप से मराठों को पराजित किया ।
  • नायक :- शिवाजी की पैदल सेना की सबसे निम्न इकाई थी ।
  • हवलदार :- घुड़सवार का निम्न अधिकारी ।
  • शिवाजी के समय राज्य की प्रमुख आय का प्रमुख स्रोत चौथ कर था ।
  • पानीपत के तृतीय युद्ध मे मराठा सेना का सेनापति सदाशिव भाऊ थे ।
  • शिवाजी के समय कर वसूल करने वाले को पटेल कहते थे ।
  • 'पगा' नियमित सेना थी ।
  • अष्टप्रधान समिति का विघटन शांभजी ने किया ।
  • फरुख्शियर को हराने के लिए बालाजी बाजीराव ने सैयद बंधुओं की मदद की ।
  • पानीपत के तृतीय युद्ध का आंखों देखा हाल काशीराज पंडित ने देखा था। 
  • होल्कर एवम सिंधिया दो मराठा साम्राज्य के शासक हमेशा एक दूसरे के विरोध में रहे ।

मराठा एवम अंग्रेजों के मध्य हुए युद्ध एवम परिणाम :-

पहला आंग्ल-मराठा युद्ध                    

 1775 - 1782

 मराठा पराजित/अनिर्णीत भी कहा जाता है ।

 दूसरा आंग्ल-मराठा युद्ध 

 1803 - 1805

 अंग्रेज विजयी

 तीसरा आंग्ल - मराठा युद्ध

 1839 - 1842

 अंग्रेज विजयी 



               शिवाजी का अष्टप्रधान मंत्रिमंडल :- 

 

 पद

 कार्य

 पेशवा

 प्रधानमंत्री

 अमात्य

 वित्त मंत्री

 वाकिया   नवीस

 कानून, गुप्तचरी

 सचिव

 राजकीय संवाद

 सुमंत

 विदेशी मामले

 पण्डित   राव

 दान एवम धार्मिक

 सर-ए-   नौवत

 सेनापति

 न्यायाधीश

 मुख्य न्यायकर्ता



मराठा साम्राज्य पीडीएफ 👇👇👇




Note :- आप सभी की बेहतर तैयारी के लिए हमारी टीम हर समय आपके साथ है हमारी साइट के द्वारा आपको डैली किसी न किसी टॉपिक पर आर्टिकल उपलब्ध कराते रहते है । हमने उपरोक्त टॉपिक में वो सभी प्रश्न बताने का प्रयास किया है जो आयोग हमेशा से पूछता आ रहा है और भविष्य में पूछे जाने के सम्भवना ज्यादा है ।

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है :-👍



Contact Us :- Email :-

           vivekdonhal@gmail.com



जरूर देखें :-

VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post