Uttarakhand Daily 25 Important Question ( उत्तराखंड के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न )
- 14 नर्तकों का सुंदर चित्रण फलसीमा अल्मोड़ा में किया गया है ।
- 5.2 Kg का सोने का मुकुट मलारी गांव चमोली से मिला है ।
- कुली बेगार का अंत 13-14 जनवरी 1921 को हुआ ।
- कनकटा आंदोलन का सम्बंध भ्र्ष्टाचार के खिलाफ था।
- कोटा खर्रा आंदोलन का सम्बंध भूमिहीनों को भूमि दिलाना।
- कर्मभूमि का प्रकाशन 1939 में लैंसडाउन से हुआ था ।
- उत्तराखंड डिबेटिंग क्लब की शुरुआत 1870 को हुई ।
- कुमायूं परिषद का कांग्रेस में विलय 1926 में हुआ ।
- अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना 1912 में हुई ।
- कौसानी को गांधी जी ने भारत का स्विट्जरलैंड कहा था ।
- खुमाड़ में शहीद दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है ।
- उत्तराखंड राज्य की लंबाई 358 किमी0 है ।
- उत्तरांचल पृथक राज्य की मांग 1938 में उठायी गयी थी ।
- उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह ने 1987 में संसद में पत्र बम फेंका ।
- नेपाल को उत्तराखंड के तीन जिले स्पर्श करते है ।
- उत्तराखंड के 5 जिले उत्तर प्रदेश को स्पर्श करते है ।
- लासपा दर्रा पिथौरागढ़ और चंपावत को जोड़ता है ।
- फूलों की घाटी वृहत हिमालय क्षेत्र में है ।
- भोटिया लोग वृहत हिमालय क्षेत्र के है ।
- उत्तराखंड में विंटर लाइन की घटना मसूरी में होती है ।
- कुँवारी दर्रा चमोली में है ।
- आपदा प्रबंधन की दृष्टि से उत्तराखंड को 25 क्षेत्रों में बांटा गया है ।
- राज्य में प्रति वर्ष 25 मई 2017 से जल दिवस मनाया जाता है ।
- राज्य में सर्वाधिक जल प्रवाह वाली नदी अलकनंदा है ।
- गंगा को राष्ट्रीय नदी 4 नवंबर 2008 से घोषित किया गया ।
जरूर पढ़ें :-
Note :- आप सभी की बेहतर तैयारी के लिए हमारी टीम हर समय आपके साथ है हमारी साइट के द्वारा आपको डैली किसी न किसी टॉपिक पर आर्टिकल उपलब्ध कराते रहते है । हमने उपरोक्त टॉपिक में वो सभी प्रश्न बताने का प्रयास किया है जो आयोग हमेशा से पूछता आ रहा है और भविष्य में पूछे जाने के सम्भवना ज्यादा है ।
आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है :-👍
Contact us :- vivekdonhal@gmail.com
Our Telegram:- Click Here...
Our Youtube :- Click Here...
Thanku