Uttarakhand Daily 25 Important Question || उत्तराखंड के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

Uttarakhand Daily 25 Important Question || उत्तराखंड के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न



Uttarakhand Daily 25 Important Question ( उत्तराखंड के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न )
Read only 3 min
  1. 14 नर्तकों का सुंदर चित्रण फलसीमा अल्मोड़ा में किया गया है ।
  2. 5.2 Kg का सोने का मुकुट मलारी गांव चमोली से मिला है ।
  3. कुली बेगार का अंत 13-14 जनवरी 1921 को हुआ ।
  4. कनकटा आंदोलन का सम्बंध भ्र्ष्टाचार के खिलाफ था। 
  5. कोटा खर्रा आंदोलन का सम्बंध भूमिहीनों को भूमि दिलाना।
  6. कर्मभूमि का प्रकाशन 1939 में लैंसडाउन से हुआ था ।
  7. उत्तराखंड डिबेटिंग क्लब की शुरुआत 1870 को हुई ।
  8. कुमायूं परिषद का कांग्रेस में विलय 1926 में हुआ ।
  9. अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना 1912 में हुई ।
  10. कौसानी को गांधी जी ने भारत का स्विट्जरलैंड कहा था ।
  11. खुमाड़ में शहीद दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है ।
  12. उत्तराखंड राज्य की लंबाई 358 किमी0 है ।
  13. उत्तरांचल पृथक राज्य की मांग 1938 में उठायी गयी थी ।
  14. उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह ने 1987 में संसद में पत्र बम फेंका ।
  15. नेपाल को उत्तराखंड के तीन जिले स्पर्श करते है ।
  16. उत्तराखंड के 5 जिले उत्तर प्रदेश को स्पर्श करते है ।
  17. लासपा दर्रा पिथौरागढ़ और चंपावत को जोड़ता है ।
  18. फूलों की घाटी वृहत हिमालय क्षेत्र में है ।
  19. भोटिया लोग वृहत हिमालय क्षेत्र के है ।
  20. उत्तराखंड में विंटर लाइन की घटना मसूरी में होती है ।
  21. कुँवारी दर्रा चमोली में है ।
  22. आपदा प्रबंधन की दृष्टि से उत्तराखंड को 25 क्षेत्रों में बांटा गया है ।
  23. राज्य में प्रति वर्ष 25 मई 2017 से जल दिवस मनाया जाता है ।
  24. राज्य में सर्वाधिक जल प्रवाह वाली नदी अलकनंदा है ।
  25. गंगा को राष्ट्रीय नदी 4 नवंबर 2008 से घोषित किया गया ।


जरूर पढ़ें :-  
 




Note :- आप सभी की बेहतर तैयारी के लिए हमारी टीम हर समय आपके साथ है हमारी साइट के द्वारा आपको डैली किसी न किसी टॉपिक पर आर्टिकल उपलब्ध कराते रहते है । हमने उपरोक्त टॉपिक में वो सभी प्रश्न बताने का प्रयास किया है जो आयोग हमेशा से पूछता आ रहा है और भविष्य में पूछे जाने के सम्भवना ज्यादा है ।

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है :-👍







Contact us :- vivekdonhal@gmail.com
Our Telegram:- Click Here...
Our Youtube :- Click Here...


Thanku 







VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post