बड़कोट में आज 5000 दुकानें होंगी बंद जानिए पूरा प्रकरण
उत्तरकाशी के बड़कोट में एक बार फिर एक बड़ा फैसला लिया गया है, कि 3/06/2023 को समस्त यमुना घाटी में सारी दुकानें बंद होंगी ।
● आखिर क्या हुआ मामला जानिए :- "कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जो मामला पौड़ी का था, एक हिन्दू धर्म की लड़की अपने धर्म को छोड़कर किसी अन्य धर्म के साथ शादी कर रही थी, उसी बीच थाना पुरोला क्षेत्र में एक अन्य धर्म के लड़के ने पुरोला कोर्ट कॉलोनी से एक लड़की को बहला फुसलाकर कर अपनी पहचान छुपाकर ले जा रहा था, जब लड़की ने विरोध किया तो लड़का जबर्दस्ती पर उतर आया जैसे आस पास के लोगों को पता चला फिर क्या था लोगों में गुस्सा फूट पड़ा कि ये बिना किसी बात के लड़की को क्यों ले जा रहा उसके प्रति लोगो मे काफी आक्रोश उमड़ पड़ा, फिर उस को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
दूसरी घटना चकराता की है जहां पर एक 15 साल की लड़की को दो मुस्लिम समाज के लड़के अपने साथ जबर्दस्ती ले जा रहे थे । इसको हम प्रेम नाम नही दे सकते जिसमे इस तरह की अश्लीलता छुपी हो इसको लवजिहाद बोलना अनुचित नही होगा । अपितु ये लव जिहाद ही है ।
तीसरी घटना अभी दिल्ली में साक्षी के साथ जैसे घृणित सलूक किया गया उसको देख कर ऐसा लगता है, इनके धर्म मे मानवता जैसे है ही नही ।।
उपरोक्त घटनाओं से जूझ रहे समाज को बचाने के लिए बड़कोट में ही नही बल्कि सम्पूर्ण यमुना घाटी में सभी जगह इनका पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा ।
महत्वपूर्ण क्षेत्र जहां दुकानें बंद रहेंगी
बड़कोट
नौगांव
खरादी
राजगढ़ी
बर्निगाड
हुडोली
पुरोला
मोरी
नैटवाड़
सांकरी
जानकीचट्टी
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे ।
Email :- Vivekdonhal@gmail.com
जरूर पढ़ें......