देवराना मेले की यादों में डूबे 65 गांवों के युवकों का दर्द ।
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

देवराना मेले की यादों में डूबे 65 गांवों के युवकों का दर्द ।

देवराना मेले की यादों में डूबे 65 गांवों के युवकों का दर्द ।

The pain of the youth of 65 villages drowned in the memories of Devrana fair....


Shree Rudreshwar Mahadev Temple Devrana.......



देवराना मंदिर मेला 4 जुलाई 2023 

उत्तराखंड की धरती पर रोजाना कोई न कोई मेला त्योहार होते रहते है लेकिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक एवम तियाँ गाँव से 2 km दूर देवराना में जंगलो के मध्य मेले का आयोजन किया जाता है, जो अपने आप मे महत्वपूर्ण ही नही बल्कि संस्कृति की दृष्टि से आध्यात्मिक दृष्टि सभी से महत्वपूर्ण है।। 


इस मेले में शामिल न हो पाने से एक व्यक्ति को क्या दुःख होता है, उसका सार जानिए.... 

भावनाओं को समाहित और मन को एकाग्र होकर पढ़ें हमने क्या खोया है । 

श्री पंकज डोभाल (धारी पल्ली) के शब्दों में...
(SR. Manager Program SUVIDHA


आज डांडा देवराना का मेला था, घर से दूर इस मेले को और अपने जीवन मे इसके महत्व को बहुत याद किया । नहीं जा पाने का बहुत अफ़सोस है और इसीलिए आज थोड़ा उदास भी था, बचपन से लेकर जवानी तक की कितनी ही यादें जुड़ी हैं बता नहीं सकता। ये सिर्फ मेला नहीं हमारी आस्था भी है, अपने इष्ट देव के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने का और अपने सगे संबधिंयो  के साथ मुलाक़ात और वक़्त बिताने का ।

मुझे याद है जब हम बहुत छोटे थे, दोनो भाई पापा की ऊँगली पकड़ कर इस मेले जाते थे, और आज अपने बच्चों की ऊँगली थाम कर जाते हैं। इतना लम्बा समय और इतनी लम्बी यादे निःसंदेह हमारे रगों मे खून की तरह रच बस जाता है और ये इतना बताने को काफी है कि इस मेले से मेरा या मेरी पीढ़ी के लोगों का कितना गहरा जुड़ाव होगा । 

बचपन मे साल भर मे सिर्फ ये एक दिन ऐसा होता था जिसका हमे बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता था, नए कपड़े, नए जूते और जलेबी की मिठास ये सब हमको उस समय रोमांच से भरने के लिए काफी था, अपने दोस्तों के साथ ये एक दिन हमारे लिए किसी जन्नत की सैर से कम नहीं होता था। 

सहारनपुर के लालाओं से लेकर अपने लोकल जलेबी पकोड़ी वालों के साथ बहस से लेकर जुमकाइलू के साथ दौड़ने की उस उमंग और उन यादों को आज अकेले बैठकर महसूस कर रहा हुं, मजबूरी ये है कि पिछले कुछ सालों मे लगातार नहीं जा पा रहा...... और उम्मीद ये है कि फिर से उन्ही पलों को एक बार फिर जिऊंगा... उसी उल्लास और उमंग के साथ। बस तब तक इष्ट देव रुद्रेश्वर महादेव अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे ।


आप सभी भाग्यसाली श्रद्धालुओं को मेले की शुभकामनाएं, जो आज के इस मेले को खेल और देख कर आए । 

उम्मीद है आप लोग भी इसी गाने के बोल गुनगुनाते हुए वापिस लौटे होंगे जो हम सभी मित्रमण्डली उस समय गाते थे.... "जातरु बीची नइगे मेरे भौजा ले, नरेऊ की दाणी मेरी भौजा ले" 😊🙏🏻

✍🏻पंकज डोभाल
04 जुलाई 2023



देवराना मेले की 2023 की कुछ तस्वीर......
















और अधिक पढ़ें.......…..



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे ।







अधिक जानकारी लिए संपर्क करें.......

Contact Us :- 8191019371  || 8755019371 

Email :- vivekdonhal@gmail.Com

"बौखटिब्बा और देवराना मंदिर ट्रेकिंग के लिए आप visit कर सकते है:-











VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post