गोविंद वन्य जीव विहार/राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत नैटवाड़ गाँव मे दिन दहाड़े दिखा तेंदुआ
दिनांक 25/10/2023 को दिन के समय करीब 1 बजे के आसपास रूपिन रेंज के अंतर्गत नुराणु बीट में एक तेंदुआ रूपिन नदी को पार कर रहा था, उसी समय रूपिन रेंज के अंतर्गत इश्त्रागाड़ बीट के वन बीट अधिकारी श्री विवेक डोभाल अपने क्षेत्र के लिए बाइक से जा रहे थे उनके द्वारा रूपिन नदी के पास तेंदुए को देखा गया जो नैटवाड़ गाँव से 200 मीटर दूर पर नदी पार कर रहा था, बीट अधिकारी श्री विवेक डोभाल ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अकेले ही नजदीक से तेंदुए की विडियो ग्राफी कर सूचना गाँव एवम विभाग को दी, साथ ही गाँव मे सभी को जंगल मे अकेले जाने से रोका और आसपास गांव में सूचना दी गयी ताकि किसी को किसी भी प्रकार से कोई भी नुकसान न हो। रूपिन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महोदय S. R. मौर्य ने सभी गाँव वासियों को जंगल मे अकेले न जाने की अपील की है ।
तेंदुए की वीडियो :-
अन्य जानकारी :-
गोविंद वन्य जीव विहार स्थापना - 1955
शेयर जरूर करें ।।