गढ़वाल के तीन कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Award to three artists from Garhwal)
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

गढ़वाल के तीन कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Award to three artists from Garhwal)

गढ़वाल के तीन कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
(Sangeet Natak Akademi Award to three artists from Garhwal)


 रंगकर्मी डॉ राकेश भट्ट एवम गढ़वाल विवि के लोक कला संस्कृति प्रदर्शन केंद्र और संस्कृतिकर्मी डॉ. संजय पांडे और जीजीआईसी श्रीनगर की संगीत शिक्षिका और गायिका डॉ. लता पांडे का चयन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए हुआ है ।

 
पांडे दंपत्ति और डॉ. भट्ट को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर शहर के साहित्य, संस्कृति और रंगकर्मियों में खुशी की लहर है ।

पांडे दम्पति दूरदर्शन और आकाशवाणी के ए ग्रेड कलाकार हैं।  खासतौर पर उत्तराखंड के चैती गायन और बेड़ा परम्परा को अपने गीत-संगीत के जरिए आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।  
 

डॉ भट्ट कई नाटकों में कर चुके है निर्देशन


इस दौरान उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ. राकेश भट्ट को लोक रंगमंच और लोक संगीत के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  डॉ. भट्ट ने जर्मनी के हाइडलैब और हैम्बर्ग विश्वविद्यालयों में उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक नाटकों का प्रशिक्षण दिया है और कई नाटकों का निर्देशन भी किया है।  वर्तमान में डॉ. भट्ट दून विश्वविद्यालय, देहरादून में थिएटर एवं कला के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।























VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post