आज के दिन 27 गते श्रावण दिनाँक 11/08/2024 को भगवान श्री रुद्रेश्वर महादेव पूरे विधि विधान से अपने गर्भगृह देवलसारी मंदिर नौगांव में प्रवेश करेंगे । अगर हम बात करें देव डोली श्री रुद्रेश्वर महादेव की तो पूरे डेढ़ महीने तक पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभु श्री रुद्रेश्वर महादेव हमेशा की तरह अपने गर्भ गृह में जाने से पूर्व एक बार चार धाम यात्रा या दो धाम की यात्रा पर जरूर जाते है । इस बार से श्री रुद्रेश्वर महादेव के साथ नौगांव गांव/बाजार जुड़ने के बाद 66 गांव के आराध्य हो गए एवम प्रभु की सेवा में जुड़ गए है, जो कि अपने आप मे King of Rawayin/Mungarsanti को प्रदर्शित करता है, श्री रुद्रेश्वर महादेव प्रत्येक साल डांडे के उधर पल्ली मुंगरसन्ति एवम एक साल अल्ली मुंगरसन्ति में भ्रमण करते है, श्री रुद्रेश्वर महादेव जी के बाकी/माली जी श्री संकित थपलियाल जी का कहना है कि रुद्रेश्वर महादेव जी कृपा की अनुभूति आप तब ही कर सकते है जब आप उनको थोड़ा करीब से जानने का प्रयास करेंगे जब भी देव डोली चारधाम जाती है तो कई स्थानों पर प्रभु श्री रुद्रेश्वर महादेव जी अपने चमत्कारों से लोगों को अचम्भित कर देते है ।
श्री रुद्रेश्वर महादेव जी के अन्य बाकी/माली जी श्री अमित नौटियाल जी भी भगवान श्री रुद्रेश्वर महादेव के चमत्कारों का वर्णन करते रहते है । हाल ही में उनके द्वारा जनता में फैले कुछ अपवादों को लेकर लोगो तक उसे पारदर्शी रूप में बताने का प्रयास किया है ।
अब श्री रुद्रेश्वर महादेव अगले वर्ष आषाढ़ मास में मूल नक्षत्र में अपने गर्भ गृह से बाहर आएंगे।।
फ़ोटो गैलरी श्री रुद्रेश्वर महादेव