उत्तरकाशी में लगतार तीन दिनों से लग रहे है भूकंप के झटके आखिर ये भूकंप के झटके किस बात का संकेत दे रहे है, आज जो भूकम्प 3 बजे के आसपास आया उसकी तीव्रता 2.7 मापी गयी है । इस माह कम से कम 5 बार उत्तराखंड में भूकम्प आ गया है।
सभी लोग भूकम्प के झटके महसूस करके अपने घरों से बाहर आ गए है अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली है ।
कहा गया है कि भूकम्प का केंद्र कई किमी नीचे था ।
भूकम्प क्या है ।
पृथ्वी के अंदर बहुत सी प्लेट होती है, जो घूमती रहती है, जहाँ ये प्लेट टकराती है उस जोन को फॉल्ट लाइन/जोन कहा जाता है, बार बार टकराने से प्लेट कोने से मुड़ जाती है, जिससे ज्यादा दबाव बनता है, तो प्लेट टूटने लगती है, नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है, और डिस्टरबेंस के बाद भूकम्प आता है।
● भूकम्प आने से तीन प्रकार की तरंगें निकलती है ।
पहली :- प्राथमिक
दूसरी :- द्वितीय तरंग
तीसरी :- बड़ी या विनाशक या लव भी कहा जाता है । यही सबसे विनाशक होती है।
Tag
#उत्तरकाशी
#उत्तराखंड
#भूकंप
#न्यूज़