समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट हेतु अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
1. अभ्यर्थी सर्वप्रथम यह सुनिश्चित कर लें कि उनका कीबोर्ड ठीक से काम कर रहा है। कीबोर्ड, सीपीयू, माउस या अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर टाइपिंग टेस्ट शुरू होने से पूर्व निरीक्षक को सूचित करें तथा समस्या का समाधान कराएं।
2. यह भी ध्यान से जांच लें कि कीबोर्ड की कैप्स लॉक कुंजी ऑन न हो तथा नम लॉक कुंजी ऑफ न हो।
3. अभ्यर्थी न तो एक-दूसरे की कंप्यूटर स्क्रीन देखेंगे और न ही एक-दूसरे से बात करेंगे। ऐसा करते हुए या परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वाला कोई भी कार्य करते हुए पाए जाने पर इसे अनुचित साधन माना जाएगा तथा अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
4. हिंदी टाइपिंग टेस्ट क्रुति देव-010 फॉन्ट में तथा अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट टाइम्स न्यू रोमन फॉन्ट में आयोजित किया जाएगा।
5. हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग के लिए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन कर सकेंगे। लॉग इन करने के पश्चात अभ्यर्थी को टाइपिंग टेस्ट के लिए 02 मिनट का डेमो दिया जाएगा। जिस पर अभ्यर्थी 02 मिनट तक टाइप करेगा। 02 मिनट के बाद डेमो स्वतः बंद हो जाएगा। डेमो में टाइप की गई विषय-वस्तु पर विचार नहीं किया जाएगा।
6. डेमो बंद होने के बाद स्क्रीन पर एक पैराग्राफ दिखाई देगा। अभ्यर्थियों को उसे देखकर टाइप करना शुरू करना होगा। स्क्रीन पर समय दिखाई देगा। यदि कोई टाइपिंग त्रुटि है तो उसे "बैक स्पेस-की" दबाकर मिटाया जा सकता है। यदि आप हिंदी में गलत टाइप करते हैं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर 0 का चिन्ह दिखाई देगा तथा यदि आप अंग्रेजी में गलत टाइप करते हैं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर x का चिन्ह दिखाई देगा। "बैक स्पेस-की" दबाकर टाइपिंग त्रुटि को ठीक किया जा सकता है अथवा अगला अक्षर सही टाइप करके आगे बढ़ा जा सकता है। अतः टाइप करते समय सावधानी आवश्यक है।
7. हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट में कंप्यूटर पर प्रति घंटा की-डिप्रेशन की गति मापने के लिए 10 मिनट की अवधि में निम्नलिखित तालिका के (क) एवं (ख) अनुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी:-
8. कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में प्रति घंटा 4000 कुंजी दबाव की गति मापने के लिए 10 मिनट की अवधि में 667 कुंजी दबाव का न्यूनतम समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार, अधिमान्य योग्यता हेतु अंग्रेजी टाइपिंग में 9000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा तथा 8000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति मापने के लिए क्रमशः न्यूनतम 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
- अधिक जानकारी के लिए आयोग की साइट पर देखें ।। Click Here...