UKSSSC उत्तराखंड पुलिस भर्ती की माप जोख की तिथि बदली ।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून ने पुलिस भर्ती के लिए शारिरिक मापतौल दक्षता परीक्षा की तिथि बदल दी है ।
उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत विज्ञापित कांस्टेबल, जिला पुलिस (पुरुष) एवं कांस्टेबल, पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के कुल 2000 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम संख्या 1157/2024-25 दिनांक 17 सितम्बर 2024 के अनुसार उक्त पदों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 01 फरवरी 2025 को प्रस्तावित थी।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त पदों के लिए शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 24 फरवरी 2025 से निर्धारित है। अभ्यर्थी शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।
Tag :-
Uttarakhand गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला देश में तीसरा स्थान ।