कैम्पटी रेंज मसूरी के द्वारा 8 वें बर्ड्स फेस्टिवल में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित ।
8 वें बर्ड फेस्टिवल अक्टूबर माह 2024 में आयोजित किया गया था जिसमे विनियोग वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी मसूरी में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें अलग अलग विद्यालय से सीनियर जूनियर छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग हेतु वन विभाग की ओर से आमंत्रित किया गया था, विद्यार्थियों को वन विभाग द्वारा बर्ड्स वॉचिंग से सम्बंधित विषय पर पोस्टर, ड्राइंग, आदि बनाने के लिए कहा गया जिसमें बच्चों के द्वारा अच्छी कला प्रदर्शनी दिखाई गई जिससे ये साबित होता है कि बच्चे भी अपने पर्यावरण में रह रहे जीवों को कल्पना से ही नही बल्कि पोस्टर आदि के माध्यम से भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते है ।
इसी दौरान केम्पटी रेंज केम्पटी के द्वारा इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को रेंज की तरफ से ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र वितरित किये ।
बैठक के दौरान वन विभाग की टीम के द्वारा वनों में आग न लगाने पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया ।
आग लगाने वालों को शक्ति से दण्ड देने के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से सन्देश दिया गया ।
वन विभाग की ओर से श्री जतन दास (उपराजिक), श्री विवेक डोभाल (वन बीट अधिकारी) कु0 गीता राणा (वन बीट अधिकारी) उपस्थित रहे ।
अधिक पढ़े:-
विज्ञापन, सूचना देने के लिए सम्पर्क करें :-
फ़ोन:- 8191019371 !
Email:- Vivekdonhal@gmail.com