गोरखा शासन के समय के कर
Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

गोरखा शासन के समय के कर

गोरखा शासन के समय के कर



• गोरखाओं ने चंद राजाओ द्वारा लगाए गए छत्तीस रकम व बत्तीस कलम वाले कुछ पुराने करो को बहाल रखा एवं कुछ को तात्कालिक कारणों को ध्यान में रखकर नये कर लगाये

• गोरखाओ ने ब्राह्मणों पर कुसही नामक कर लगाया यह कर 260 नाली या 13 ज्यूलिया तक जमीन हथियाये हुये ब्राहम्‌णो पर 5 रूपया प्रति मवासा लगाया था

पुंगाड़ी कर - भूमि कर से लगभग डेढ लाख सालाना आय होती थी इस कर के माध्यम से सैनिकों को वेतन दिया जाता था

टींका भेंट कर शादी व विवाह के समय लिया जाता था

• मांगा कर प्रत्येक नौजवान से 1 रू० लिया जाता था और मांगा कर को तात्कालिक कर के रूप में युद्ध के समय भी वसूला जाता था

टांड (तान) कर -हिन्दू व भोटिया बुनकरों से लिया जाता था

तिमारी - सैनिकों को देय वेतन होता था जिसके तहत फौजदार को 4 आना व सूबेदार को 2 आना देने पडते थे

सलामी - एक प्रकार का नजराना होता था .

मिझारी कर शिल्पकर्मियों व जागरिया ब्राह्मणों से लिया जाता था

मौंकर - प्रतिपरिवार पर लगने वाला 2 रूपया कर जिसे चंद राजाओं ने भी लगाया था इस कर को घरही-पिछही भी कहा जाता था ।
सायर - सीमा व चुंगी कर।

घीकर - दुधारू पशुओं पर लगता था

रहता - गाँव छोड़कर भागे हुए लोगो पर लगता था


बहता कर - छिपाई सम्पत्ति में लगने वाला कर था

गोबर व पुछिया नामक कर गोरखा कालीन थे

दोनिया कर मेवाती और हेडी भाबर में पहाड़ी पशुचारको द्वारा वसूला जाता था

• राज कर्मचारियों से लगान की जानकारी लेने के लिए जान्या-सुन्या कर देना पड़ता था

पगड़ी या पगरी कर जमीन या जायदाद हस्तातरंण के लिए एकमुश्त देना पड़ता था

अधनी दफ्तरी - यह कर राजस्व कर्मचारियों के वेतन के लिए खस जमीदारो से लिया जाता था

मेजबानी दस्तूर - यह ढाई आना होता था

• गाँव के पधान थोकदारों के अधीन होते थे, जिन्हें राजकर के अलावा इनको दस्तूर देना पड़ता था

• गोरखा शासन में सेवा के बदले दी जाने वाली भूमि को मनौचौल कहा जाता था ।

• कल्याण धन, केरू, बक्सीस, ऊपरी रकम आदि गोरखा कालीन कर थे

• 1812 ई० में नेपाल ने भू-व्यवस्था सुधार के लिए काजी बहादुर भंडारी को भेजा, जिसने भ-प्रबंधन किया


VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Previous Post Next Post