उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार धनानंद 'धना भाई' का निधन, पूरे गढ़वाली फ़िल्म एवम हास्य कलाकारों में शोक ।।
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' जी के निधन से पूरे उत्तराखंड में ही शोक की लहर ।
आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।
प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया है। गंभीर हालत में उन्हें देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी निगरानी कर रहे थे।
धनानन्द जी ने अपने जीवन मे बहुत से हास्य शार्ट फ़िल्म में काम किया, और लोगों की उत्तराखंड में हास्य फ़िल्म में वो सबकी पहली पसंद थी।