नौगांव ब्लॉक के बर्नीगाड क्षेत्र में नशे से बर्बाद हो रहे युवा ग्रामीणों एवम क्षेत्रवासियों ने उठायी आवाज ।
आप सभी को बता दें कि कुछ समय से नौगांव ब्लॉक के बर्नीगाड क्षेत्र जिसमें कुल मिलाकर 25 से अधिक गाँव आते है । कई दिनों से कुछ कानों कान खबर फैल रही है कि क्षेत्र में नशा करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे है, हर युवा कहीं न कहीं नशे में द्रुत रहता है, ये नशा केवल गांव बाजार तक सीमित ही नही है बल्कि छोटे बड़े स्कूलों तक पहुंच रहा है, क्षेत्र के कुछ लोगों का बोलना है कि इस प्रकार के नशे पर रोक लग जानी चाहिए नही तो आने वाले समय मे क्षेत्र में इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है ।
क्षेत्र में एक सर्वे में के दौरान भंकोली वार्ड से जिला पंचायत के लिए दावेदारी करने वाले श्री संजय थपलियाल जी का कहना है कि बहुत जल्द उन लोगों पर कार्यवाही की जाएगी जो नशा करते है या नशे का व्यापार या बढ़ावा देते है । क्योंकि ये लोग गांव का नाम भी कलंकित करते है साथ ही शिक्षा के नाम से एवम सर्वाधिक सरकारी नौकरी पाने वाले क्षेत्र के रूप में प्रख्यात क्षेत्र अभी तक बर्नीगाड क्षेत्र का नाम ऐसे लोगों से खराब हो सकता है।
श्री सुनील डोभाल जी का कहना है कि जब तक क्षेत्र नशा मुक्त नही होगा तब तक क्षेत्र में सतत विकास एवम शिक्षा के स्तर में वृद्धि नही हो सकती और उनका मानना है कि नशा मुक्ति के लिए अभियान गाँव, स्कूल, विद्यालयों से होनी चाहिए तब जाकर क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री विशाल राणा जी अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ सभी युवाओं को प्रेरित कर रहे है । उन्होंने अपने गांव क्षेत्र को शत प्रतिशत नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है जिसे वह साकर भी करेंगे।
नशा रोकने में अभिभावकों का भी हस्तक्षेप जरूर होना चाहिए वो कैसे आपका बच्चा क्या कर रहा है, क्या हो वह गुमसुम रह रहा है, ज्यादा सो रहा है, कही ज्यादा चिड़चिड़ापन तो नही दिखा रहा है आदि आदि लक्षण दिखे तो सचेत हो जाओ, कहीं सबसे बड़ा नशेड़ी आपका बेटा तो नही इसलिए माता पिता जागरूक हो जाईये और अपने घर गाँव को नशा मुक्त बनाएं ।
__________________________________________
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
नशा क्या है ।
मादक पदार्थों का सेवन जो हमारी जीवन शैली में यदि निरंतर बने रहे और जिसका दुरगामी परिणाम हमारे स्वास्थ्य एवम जीवन के लिए नकारात्मक होते है ।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
इसके अंतर्गत :- चरस, गांजा, अफीम, इंजेक्शन, पेपर, चिटा, अधिक मात्रा में शराब का सेवन आदि।