बड़ा हादसा - चमोली में ग्लेशियर टूटा कई मजदूर दबे ।
बद्रीनाथ स्थित माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है। आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।
इस घटना ने 2021 में चमोली जिले में हुए एक अन्य ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी और कई लोगों की जान गई थी।
आपको बता दें कि बीते दो दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जिससे बर्फ में वृद्धि होने के कारण कच्चे ग्लेशियर टूट रहे है प्रायः उत्तराखंड में ग्लेशियरों का टूटना आम बात है ।
बद्रीनाथ हाइवे पर भी भूस्खलन होने की घटना भी आम हो गयी है जब से आल वेदर रोड निर्माण हो रही है तब से भूस्खलन आम हो गया है ।
बता दें कि मजदूरों को निकालने के लिए NDRF और SDRF दोनों ही मौके पर पहुंच रही है ।
Tag:-