जिला पंचायत चुनाव 2025
जिला पंचायत चुनाव 2025 विगत कई वर्षों से रंवाई घाटी के ग्राम तियां के श्री संजय थपलियाल अनेकों लोगों की मदद करते आ रहे हैं लेकिन कभी अपने द्वारा किए गए प्रयासों का बखान नहीं किया। लेकिन आम जनमानस के मुंह से इनके द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान आप सुन सकते हैं। क्षेत्रवासियों को ऐसे नौजवान युवाओं को सक्रिय राजनीति में आगे लाना चाहिए। सही समय पर सही नेता का चुनाव करना वर्तमान परिदृश्य में बहुत जरूरी है। इनके कार्यशैली के कायल क्षेत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के लोग आपको मिल जाएंगे।
आगामी पंचायत चुनाव में भंकोली जिला पंचायत वार्ड से श्री संजय थपलियाल को क्षेत्र की जनता निर्विरोध चुन सकती है क्योंकि जनता का उनका प्रति विश्वास और समर्पण साथ ही समर्थन इस बात का संकेतक है कि वो क्षेत्र की जनता को अपने कार्य कुशलता से और पक्ष-विपक्ष की तानाशाही तन्त्र से जनता की सेवा कर सकते है ।
अभी पंचायत चुनाव की कोई नियत तिथि जारी नही हुई है लेकिन अप्रैल तक चुनाव कराया जाना सम्भव हो सकता है ।
स्रोत:- क्षेत्रीय जनता की आवाज।
#युवाओं की आवाज ।
#आम जनमानस की बातें।