कैम्पटी रेंज में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ।
कैम्पटी रेंज : दिनांक 22/02/2025 को मसूरी वन प्रभाग मसूरी के अंतर्गत कैट प्लान योजना के तहत कैम्पटी में वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 200 से अधिक मरीजों का पंजीकरण किया गया तथा जांच की गई व दवाईयां वितरित की गई । श्री प्रेम सिंह पंवार अध्यक्ष व्यापार मंडल केम्पटी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ब्लड प्रेशर जाँच, दंत चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई वन विभाग की ओर से श्रीमती अमिता थपलियाल (वन क्षेत्राधिकारी), श्री लोकेंद्र दत्त पेटवाल ( उप राजिक), श्री जतन दास (उप राजिक) श्री फतेह सिंह रावत (वन दरोगा), श्री सुरेश (वन दरोगा), श्री विवेक डोभाल (वoबीoअo) श्री अजीत कैंतुरा (वoबीoअo), श्री विपिन वर्मा (वoबीoअo) एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
विज्ञापन, सूचना देने के लिए सम्पर्क करें :-