उत्तरकाशी जिले से श्रीमती हेमलता डोभाल बनी पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन जनपद उत्तरकाशी की उपाध्यक्ष ।
श्रीमती हेमलता डोभाल को कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन जनपद उत्तरकाशी की कार्यकारणी में नौगांव ब्लाक से उपाध्यक्ष बनाई गई है ।
वैसे आप सभी को बता दें कि उत्तराखंड एक कृषि प्रधान राज्य है जो पर्वतीय राज्य के क्रम में कृषि क्षेत्र का अग्रणी राज्य है ।
इस कार्यकारणी में अध्यक्ष बलबीर सिंह रावत चिन्यालीसौड़ से बनाये गए है, जबकि कार्यकारणी में नौगांव ब्लॉक से सदस्य के रूप में जगमोहन सिंह राणा को सदस्य बनाया गया है ।
कार्यकारणी के सदस्य जिले में कृषि क्षेत्र में विकास एवम उन्नत किस्म की फसलों एवम किसानों के प्रोत्साहन हेतु पूर्ण रूप से समर्पण है ।