मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में शुरू हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees)
आज दिनांक 5 मार्च 2025 को कैम्पटी रेंज में तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) कार्यशाला का आयोजन भा0कृ0अनु0प0- भारतीय मृदा एवम जल संरक्षण संस्थान देहरादून द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कैम्पटी रेंज कैम्पटी में किया गया । इस कार्यशाला के प्रायोजक मसूरी वन प्रभाग मसूरी कर रहा है ।
इस कार्यशाला में भद्रीगाड़ रेंज एवम कैम्पटी रेंज से 13 वन सरपंच साथ ही 13 वन पंचायत सदस्य और भद्रीगाड़ रेंज से वन दरोगा अर्जुन सिंह, वन दरोगा जयदेव रावत, वन दरोगा संसार सिंह पंवार, तथा 6 वन बीट अधिकारी उपस्थित थे, साथ ही कैम्पटी रेंज से वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल, उपराजिक श्री जतन दास, उपराजिक लोकेंद्र दत्त पेटवाल, वन दरोगा श्री फतेह सिंह रावत, था 5 वन बीट अधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यशाला का शुभारंभ विभाग अध्यक्ष डॉ जे0 एस0एस तोमर के द्वार किया गया, जिनके द्वारा वृक्षारोपण, जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में, आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने हेतु, प्राकृतिक जल स्रोतों का विकास, सामुदायिक जल संसाधन विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीँ कार्यशाला में वैज्ञानिक इंजीनियर एस. एस. श्रीमाली के द्वारा कृषिवानीकी, मृदा जल संरक्षण, मृदा परीक्षण, जल संचय के उपाय आदि के बारे में जानकारी दी गयी ।
कार्यशाला के दौरान डॉ श्री राजेश कौशल प्रधान वैज्ञानिक के द्वारा बांस एवम बांस की उपयोगिता क्या है क्या इसका प्रबन्ध है, कितने प्रकार की प्रजाति आदि के बारे विस्तृत बताया गया।
कौशल विकास का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करना ताकि उन्नत किस्म की प्रजाति पेड़ पौधों को उगाना साथ जल सरक्षंण के प्रति जागरूकता अभियान चलाना है ।
फोटो गैलरी:-