मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।
आज दिनांक 7 मार्च 2025 को कैम्पटी रेंज में तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) कार्यशाला का आयोजन भा0कृ0अनु0प0- भारतीय मृदा एवम जल संरक्षण संस्थान देहरादून द्वारा किया गया था, जिसमे वन सरपंच, वन पंचायत सदस्य और वन विभाग के केम्पटी रेंज और भद्रीगाड़ रेंज के स्टाफ उपस्थित रहे । इस तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कैम्पटी रेंज कैम्पटी में किया गया था । इस कार्यशाला के प्रायोजक मसूरी वन प्रभाग मसूरी कर रहा था ।
कार्यशाला के अंतर्गत वन कर्मचारियों एवम ग्राम पंचायत सरपंचों को कौशल विकास प्रशिक्षण के दौरान मृदा एवम जल सरक्षण, बांस प्रशिक्षण, जल सरक्षंण एवम प्रबंधन, मत्स्य पालन, वन प्रबंधन का आजीविका में क्या योगदान, मशरूम पर आधारित आजीविका विकास, वन क्षेत्र में मृदा और जल संरक्षण कार्य, व्यवहारिक बागवानी नर्सरी प्रबंधन आदि बिंदुओं पर विशेषज्ञओं द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यशाला में जिन वन सरपंचों के द्वारा प्रतिभाग किया गया था, उनको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - भारतीय मृदा एवम जल संरक्षण संस्थान के द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गए।
कार्यशाला का समापन सहायक वन संरक्षक श्री दिनेश नौडियाल, वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल कैम्पटी और श्री मेहन्द्र सिंह चौहान भद्रीगाड़ रेंज की देख रेख में हुआ था । सर्टिफिकेट का वितरण डॉ राजेश कौशल (प्रधान वैज्ञानिक) कार्यक्रम समन्वयक ने वितरित किये ।अंतिम दिन की कार्यशाला में मशरूम पर आधारित आजीविका विकास को डॉ अनुपम बड़ ने, वन क्षेत्र में मृदा और जल सरक्षंण कार्य पर वाचन श्री प्रमोद गर्ग ने व्यावहारिक बागवानी नर्सरी प्रबंधन को श्री मुदित मिश्रा द्वारा वन कर्मियों एवम वन सरपंच को विस्तृत जानकारी के द्वारा समझाया गया। इस अवसर पर वन विभाग की और से श्री लोकेंद्र दत्त पेटवाल उपराजिक, जतन दास उपराजिक, फतेह सिंह रावत वन दरोगा, M.S. चौहान, वन दरोगा, संसार सिंह वन दरोगा, अर्जुन सिंह वन दरोगा, सरदार सिंह गुसाईं वन आरक्षी, विवेक डोभाल वन आरक्षी , अंकित सिंह वन आरक्षी, विपिन वर्मा वन आरक्षी, अजीत सिंह वन आरक्षी, तरुण क्षेत्री वन आरक्षी, वीरेंद्र भंडारी वन आरक्षी, गीता वन आरक्षी, सपना वन आरक्षी आदि उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण/कार्यक्रम फोटो गैलरी:-